इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) देश के संसदीय चुनाव में अकेली सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से खान की पार्टी पीटीआई ने 114 सीटें जीती हैं, हालांकि वह बहुमत से दूर है और उसे सरकार बनाने के लिए छोटे दलों और निर्दलीयों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी।
चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की 261 सीटों के परिणाम आज घोषित किए। इसके मुताबिक खान की पीटीआई के बाद दूसरे नम्बर पर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग..नवाज (पीएमएल…एन)है जिसने 62 सीटें जीती हैं।
वहीं पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) है जिसने 43 सीटें जीती हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने 12 सीटें जीती हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिसमें से 272 सीधे चुने जाते हैं। कोई भी पार्टी कुल 172 सीटें प्राप्त करके सरकार बना सकती है। खान ने कल अपना पहला भाषण दिया जिसका सीधा प्रसारण वीडियो लिंक के जरिए किया गया।