पंचकूला. बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को भगाने की जो साजिश रची गई थी, उसमें हनीप्रीत का अहम रोल है। अब बाबा जेल में है और उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत गायब।
साथ ही गायब है हरियाणा पुलिस का कॉन्स्टेबल विकास और वो तीन लोग, जो अपनी जिम्मेदारी पर हनीप्रीत को रोहतक की सुनारिया जेल से ले गए थे। इन चारों ने हनीप्रीत को ले जाते वक्त एक कागज पर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखे थे।
इनमें से रोहतक का संजय चावला सामने गया है, बाकी के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं। चावला ने बताया कि जेल एडमिनिस्ट्रेशन को लिखित में फतेहाबाद जाने की बात कहकर हनीप्रीत हिसार निकल गई थी। पुलिस को रोहतक, हिसार, झज्जर में कोई सुराग नहीं मिला…