कुआंटन (मलेशिया) | चौथी एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मैच में भारत ने पाक को 3 के मुकाबले 2 गोल से हराया। भारत ने शुरुआत में तेज हॉकी दिखाते हुए दो गोल दागे, जबकि पाकिस्तान ने भी पेनल्टी कॉर्नर में एक गोल कर टीम को अभी मुकाबले में बनाए रखा है। hockey india vs pakistan
भारत के लिए पहला गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किया, जबकि दूसरा गोल भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी सरदारा सिंह के पास पर हुआ, जब उन्होंने गेंद को रमनदीप सिंह की तरफ बढ़ाया और वहां खड़े अफान यूसुफ़ ने गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाने में एक पल की भी देर नही की। वहीं हाफ टाइम से पहले पाकिस्तानी समर्थकों के चेहरे पर थोड़ी खुशी फैली जब पाकिस्तान के अलीम बिलाल ने हाफटाइम होने ठीक 2 मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर से गेंद को भारतीय गोलपोस्ट में डाल दिया।
हाफटाइम के बाद शुरू हुए खेल में पाकिस्तान ने आक्रामकता दिखाते हुए अली शाह ने 38वें मिनट में गोल दागकर मैच को 2 2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद चौथे क्वॉर्टर में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल दागकर भारत को फिर पाकिस्तान के ऊपर एक गोल की बढ़त दिला दी। hockey india vs pakistan
# hockey india vs pakistan