उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून का असर नज़र आ रहा है। जुलाई के अंतिम दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिला है। बारिश की वजह से प्रदेश के 26 जिलों में बाढ़ की स्थिति है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को अलर्ट जारी किया है। प्रदेशमें अगले दो दिन लगातार भारी बारिश की आशंका है और विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
हालाँकि इस बीच लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है और तापमान में भी 6 से 8 डिग्री की कमी आयी है।
बारिश की स्थिति का जायज़ा लेते हुए मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के 26 जिलों में बाढ़ की स्थिति है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ ही बचाव के लिए टिप्स भी जारी किये हैं।
मौसम विभाग की तरफ से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। इनमे अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई। असुरक्षित भवनों, पेड़ों के संपर्क में आने से बचने की बात कही गई है।
प्रदेश में 31 जुलाई से पहली अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है और यहाँ के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। इनमे लखनऊ सहित उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर बुलंदशहर अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बौरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के इलाके शामिल हैं।