गाजा: फिलिस्तीनी प्रतिरोध संगठन हमास ने गाजा में युद्धविराम योजना के शुरुआती प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इजराइल ने गाजा युद्धविराम समझौते से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है और अब हमास ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, हमास ने गाजा में युद्ध रोकने और इजरायली बंधकों को रिहा करने के प्रस्ताव पर शुरुआती सकारात्मक समर्थन जताया है।
Middle East crisis live: Israel says Gaza campaign will move into Rafah; Qatar says Hamas received ceasefire proposal positively https://t.co/XcZ9WXSeef
— Guardian US (@GuardianUS) February 2, 2024
मध्यस्थ के रूप में काम कर रहे अमरीका, मिस्र और कतर के अधिकारियों ने गाजा युद्ध में छह सप्ताह के संघर्ष विराम और समीक्षा के लिए हमास के बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव रखा था।
क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे सामने अभी भी कठिन राह है। दोनों पक्ष प्रारंभिक मुद्दों पर सहमत हुए हैं जो आगे बढ़ने में मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम अगले कुछ हफ्तों में युद्धविराम की घोषणा करने की स्थिति में होंगे।
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से मिले संकेत बताते हैं कि इजराइल ने गाजा युद्धविराम समझौते से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया है साथ ही अब हमास ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने इस सप्ताह हमास को गाजा में युद्ध रोकने को लेकर पहला ठोस समझौता प्रस्ताव दिया था। इस पर पिछले सप्ताह पेरिस में अमरीका और इजरायल ने सहमति जताई थी।