मिस्र की विश्व प्रसिद्ध उपन्यासकार और नारीवादी नेता नवल अल-सदावी का काहिरा में निधन हो गया है। नवल अल-सदावी निन्यानबे साल की थीं।
नवल अल-सआदवी ने अरब दुनिया और खासकर मिस्र में अपना पूरा जीवन महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। इस मुहिम में उन्हें जेल भी जाना पड़ा और परंपरावादियों गुटों की तरफ से धमकी दी गई थी।
नवल अल-सादावी अरब महिला सॉलिडेरिटी एसोसिएशन की संस्थापक और अध्यक्ष होने का साथ अरब एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन राइट्स की सह-संस्थापक भी थीं।