रियाद: सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब तीर्थयात्री फीस की अदायगी एकमुश्त के बजाय दो किस्तों में कर सकते हैं।
सऊदी मीडिया के मुताबिक हज और उमराह मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और आसानी के लिए कुछ अहम फैसले किए हैं। हज के लिए आरक्षित लॉटरी प्रणाली को रद्द कर सीधे पंजीकरण की अनुमति दी गई है।
बुज़ुर्ग नागरिकों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब 65 वर्ष से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों के लिए कोटे का 25% बढ़ाया जा रहा है जबकि एक नया आर्थिक पैकेज भी पेश किया जा रहा है ताकि कम आय वाले भी हज कर सकें।
NEWS | Ministry of Hajj and Umrah Plans regarding #Hajj1444 for Domestic Pilgrims:
– Cancelling Lottery allocation system and allowing direct registration
– 25% of quota allocation for Pilgrims above the age 65 years.
– Addition of a new package “Economic 2” pic.twitter.com/PlTGxiGvbe— Inside the Haramain (@insharifain) August 19, 2022
इसके अलावा हज और उमराह मंत्रालय ने तीर्थयात्रियों का बकाया भुगतान करने के तरीके में भी बदलाव किया है, जिसका फायदा उठाकर तीर्थयात्री दो किस्तों में अपना बकाया चुका सकेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद इस साल काबा और पैगंबर मोहम्मद सo की मस्जिद पर लगे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और विदेशी लोगों को भी हज और उमराह करने की इजाजत दी जा रही है।