अहमदाबाद. गुजरात में पटेल-पाटीदार आंदोलन से जुड़े एक नेता ने सोमवार को बीजेपी छोड़ दी। दूसरे नेता ने पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी पर एक करोड़ रुपए ऑफर करने का आरोप लगाया। पहला मामला पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता रहे निखिल सवानी का है। सवानी 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। सोमवार को पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने कहा- ”बीजेपी सिर्फ लॉलीपॉप देती है। मैं बीजेपी की जिन नीतियों के चलते पार्टी में शामिल हुआ था, उनमें से कोई भी पूरी नहीं हुई।” दूसरा मामला नरेंद्र पटेल का है। पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की तरफ से पार्टी में आने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटों की गड्डियां भी दिखाईं। बता दें कि ये दोनों ही नेता पटेल-पाटीदार आरक्षण आंदोलन के लीडर हार्दिक पटेल के करीबी माने जाते हैं।
1) निखिल सवानी ने कहा- BJP में जाना गलत फैसला
सवानी ने कहा, “जो पार्टी पाटीदारों की भलाई के लिए काम करेगी, हम उसका साथ देंगे। मुझे लगा था कि बीजेपी पाटीदारों के हितों की बात करेगी, लेकिन बाद में मुझे पता चल गया कि बीजेपी पाटीदारों के लिए कुछ नहीं करने वाली।”
“मैंने सुना कि बीजेपी ने नरेंद्र पटेल को पार्टी में आने के लिए एक करोड़ रुपए ऑफर किए थे। इससे दुखी हूं। मैं नरेंद्र को बधाई देता हूं। वे एक छोटे परिवार से आते हैं लेकिन एक करोड़ के आगे डिगे नहीं। मैं राहुल गांधी से अप्वाइंटमेंट लूंगा और उनके सामने अपने विचार रखूंगा।” हार्दिक पटेल से अपने रिश्तों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हार्दिक से उनसे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है।