इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल के लाम्फेल पुलिस थाना में एक ठेकेदार के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में दो महिलाएं और आठ साल की एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने आज बताया कि तांगखुल एवेन्यु स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों ने हथगोला फेंका था, जिसमें विस्फोट होने से बीती रात तीन किराएदार घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। विस्फोट में एक एसयूवी भी क्षतिग्रस्त हो गया। घर के मालिक निमरीह शिमरे ने बताया कि उसे दो सप्ताह पहले एक उग्रवादी संगठन से तीन लाख रूपये का डिमांड नोट मिला था। शिमरे मणिपुर के उखरूल जिला स्थित ठेकेदारों के संघ के अध्यक्ष हैं। grenade attack
# grenade attack