एथेंस 13 जनवरी : यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने बताया है कि 2021 में चुनाव नहीं होंगे और सरकार अपने चार वर्ष के कार्यकाल तक काम करेगी।
श्री मित्सोटाकिस ने एएनटी1 से एक इंटरव्यू में कहा – “ मैंने इससे पहले अपने कई साक्षात्कारों में जो कुछ भी कहा है, उसे आप दोहरा सकते हैं। सरकार अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करे, यही मेरी प्रतिबद्धता है।”
प्रधानमंत्री ने जनवरी के प्रांरभ में कैबिनेट में फेरबदल की कड़ी शुरु की थी, जिसे 2021 में चुनावों की तैयारी का संकेत समझा गया था। श्री मित्सोटाकिस की नयी लोकतंत्र पार्टी जुलाई 2019 में सत्ता में आई थी। देश के संविधान में हर चार साल में चुनाव होते हैं , हालांकि 2004 के बाद से किसी भी सरकार ने निर्धारित कार्यकाल के अंत तक काम नहीं किया है।