सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सस्ता हुआ है। सोने की खरीदारी के लिए ये वक़्त मुनासिब नज़र आ रहा है। इस समय सोने के दाम दो ट्रेडिंग सेशन में ही 700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुके हैं। इस बीच चांदी पिछले हफ्ते कुछ मजबूती के साथ बंद हुई थी जबकि आज इसमें जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है।
सप्ताह के अंत में शुक्रवार को सोने का 320 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था, इस दौरान भाव 49,000 रुपये के नीचे फिसल गए थे। कीमतों में गिरावट आज भी जारी है। इस वक्त सोना 450 रुपये सस्ता होकर 48450 रुपये के लेवल तक फिसल चुका है।
इस तरह बीते दो ट्रेडिंग सेशन में ही सोना 750 रुपये के करीब सस्ता हो चुका है। चांदी की कीमतें भी आज कम नज़र आईं। चांदी का जुलाई वायदा करीब 1 परसेंट की गिरावट यानी 600 रुपये की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार की ट्रेडिंग में चांदी मजबूती के साथ 72227 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी जो आज 1 परसेंट की गिरावट 71600 पर बनी हुई है।