गोवा। Goa Airport पर जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसल गया. इस विमान में 154 यात्री सवार थे जिसमें 15 को चोट लगी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह विमान गोवा से मुंबई आ रहा था। घायलों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह हादसा सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर हुआ।
जानकारी के अनुसार टेकऑफ से ठीक पहले विमान रनवे पर फिसला और रेनवे से उतरकर मिट्टी में जा धंसा। हादसे से विमान में चीख पुकार मच गई।
जेट एयरवेज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो रहा जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 2374 गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट पर फिसल गया। घटना के सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकालकर घायलों का इलाज किया जा रहा है।
विमान खाली करवाने के दौरान कुछ यात्रियों को चोट आई है जिसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है। विमान में 154 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट को 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।