उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस समिट में 30 देशों के उद्यमी शामिल होंगे। समिट का आयोजन लखनऊ के वृंदावन योजना के विशाल मैदान में किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि ग्लोबल समिट से दो करोड़ से अधिक रोजगार के रास्ते खुलेंगे। इस दौरान तीन दिवसीय समिट से यूपी में 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।इसके अलावा टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर सहित, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इसमें सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट के ज़रिये जानकारी दी- ‘मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए कल, 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं। यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है। इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं।’
PM श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से 10 फरवरी को 'उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का शुभारम्भ होगा#UPCM @myogiadityanath जी के नेतृत्व में आयोजित #UPGIS23 में देश-विदेश के निवेशक सम्मिलित होंगे, इससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश के साथ रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी pic.twitter.com/FY958KATfA
— Government of UP (@UPGovt) February 9, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लम्बे समय से इस समिट की तयारी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के मुताबिक़ ग्लोबल समिट से मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। इस सम्बन्ध में सरकार का कहना है कि ग्लोबल समिट से दो करोड़ से अधिक रोजगार के रास्ते खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 30 से अधिक देशों के उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं। समिट के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कई देशों का दौरा भी किया था साथ ही कई देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है। इनमे जापान, कनाडा ,संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम एवं अर्जेंटीना शामिल हैं।