जूनागढ़, 27 जुलाई : गुजरात में गिर वन के बीचो-बीच स्थित देवलिया के इंटर्प्रेटेशन ज़ोन में आज एक तेंदुए की मौत हो गयी।
वरिष्ठ वन अधिकारी डी टी वसावड़ा ने बताया कि लगभग 12 साल के पुख्त उम्र के इस तेंदुए को गिर वन के पश्चिमी विस्तार के देडकड़ी रेंज से लाकर देवलिया में रखा गया था। इसकी आज सुबह मौत हो गयी। इस मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।