एनडीटीवी के प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से इस्तीफा दे दिया है। नई दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए अडानी ग्रुप द्वारा दिए गए ऑफर के बावजूद उन्होंने इस्तीफ़ा दिया। यह कंपनी एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप वेहिकल है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को एनडीटीवी की ओर से मंगलवार लिखी गई चिट्ठी से मिली जानकारी के मुताबिक़ एनडीटीवी के प्रमोटर ग्रुप आरआरपीआर यानी राधिका रॉय प्रणय रॉय होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ये जानकारी सामने आई। जिसमे सूचित किया कि आज 29 नवंबर को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की बैठक में तय किया गया है कि सुदीप्ता भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायण तत्काल प्रभाव से आरआरपीआरएच के बोर्ड में नए निदेशक होंगे और डॉ. प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने आरआरपीआरएच के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है।
प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने एनडीटीवी की प्रोमोटर फर्म आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के पद से इस्तीफा दिया।
आरआरपीआर ने सोमवार को ही अपने 99.5 प्रतिशत शेयर गौतम अडानी के स्वामित्व वाले विश्वप्रधान कमर्शियल के सुपुर्द किये थे। pic.twitter.com/3nB2nVFRsC
— यूनीवार्ता (@univartaindia1) November 29, 2022
बताते चलें कि इससे पहले अगस्त 2022 में अडानी ग्रुप ने विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण कर लिया था। जानकारी के मुताबिक़ वर्ष 2008-09 में एनडीटीवी के संस्थापक सदस्यों ने आरआरपीआर (राधिका रॉय प्रणॉय रॉय) होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए वीसीपीएल से 403 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया था। इस कर्ज के बदले वीसीपीएल के 29.18 प्रतिशत शेयर गिरवी रखे गए थे। बातचीत के दौरान ही ये विकल्प भी दिया गया था कि कर्ज न चुका पाने की स्थिति में वीसीपीएल इन वाउचर्स का 99.5 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में बदल सकता है।
आरआरपीआर इस कर्ज चुका पाने में असमर्थ रहा। अडानी ग्रुप ने इस वर्ष अगस्त में वीसीपीएल के अधिग्रहण के साथ मीडिया कंपनी एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फ़ीसदी हिस्सा खरीद लिया।