नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनके महान आदर्शो से दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रेरणा मिली है।
मोदी ने महात्मा गांधी का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “गांधी जयंती पर बापू को नमन करता हूं। उनके महान आदर्शो से विश्व के लाखों लोग प्रेरित हुए हैं।”
मोदी ने राजघाट जाकर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।
Homage to Bapu on #GandhiJayanti. His ideals of truth, non-violence and compassion continue to be our moral touchstone #PresidentKovind pic.twitter.com/5FMesTSNu4
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2017
मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म दो अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर जिले में पुतलीबाई और करमचंद गांधी के घर हुआ था।
PM @narendramodi paying tributes to #MahatmaGandhi on his birth anniversary, at #Rajghat #GandhiJayanti pic.twitter.com/XwnlnTF3tQ
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 2, 2017
उनके जन्मदिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
इसके साथ ही उन्होंने जवानों एवं किसानों के प्रणेता एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।