फ़्रांस 24 साल बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाला पहला डिफेंडिंग चैंपियन बना बन गया है। अब वर्ल्ड कप के लिए अर्जेंटीना से इसका मुक़ाबला होगा।
फ्रांस ने 15 दिसंबर को कतर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हरा दिया।अल बयात स्टेडियम में फीफा विश्व कप 2022 के इस सेमि फ़ाइनल में थियो हर्नांडेज और रैंडल कोलो मुआनी के गोल की मदद से फ़्रांस ने ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस हार के साथ ही मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने से रह गई है। साथ ही फ्रांस 1998 में ब्राजील के बाद लगातार दो विश्व कप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाला पहला डिफेंडिंग चैंपियन बन गया है।
जीतकर भूलना नहीं है… किसी के हारने का दुख.
मोरक्को ने जान लड़ाई लेकिन जीत फ़्रांस के हिस्से आई. मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी हकीमी और कीलियन एमबापे… https://t.co/CqyoYfLtML
(PC: GETTY) pic.twitter.com/z21nWVFlNI
— BBC News Hindi (@BBCHindi) December 15, 2022
18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम मेंअब फ्रांस और अर्जेंटीना के मध्य फीफा विश्व कप का फाइनलखेला जायेगा।
फीफा विश्व कप में आखिरी बार फ्रांस और अर्जेंटीना का मुक़ाबला 2018 में हुआ था। उस समय फ्रांस ने उसे प्री-क्वार्टर फाइनल में 4-3 से हराया था। पिछले 7 विश्व कप में फ्रांस ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। इस बीच कोई भी अन्य देश दो बार से ज्यादा फाइनल में जगह नहीं बना पाया है।