नई दिल्ली। प्रकृति में कई तरह के पेड़ पौधे देखने को मिलते हैं, लेकिन यह पेड़ बेशक बहुत खास है। तस्वीर में आपको ऐसा लग रहा होगा कि यह किसी जंगल की है, लेकिन तस्वीर में नजर आ रहा यह कोई जंगल नहीं बल्कि एक ही पेड़ है। आपको बता दें कि यह दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ है। forest
यह पेड़ 144400 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और यह पेड़ कोलकाता के पास द आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटेनिकल गार्डन में है। यह पेड़ 250 साल से भी ज्यादा पुराना है। इसको देख कर लगता है कि ये कोई पेड़ नहीं बल्कि पूरा का पूरा जंगल है।
दरअसल बरगद के पेड़ की शाखाओं से जटाएं पानी की तलाश में नीचे जमीन की ओर बढ़ती हैं। वे बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती हैं। इस पेड़ के साथ भी यही सिलसिला चलता गया और ये इतना बड़ा हो गया कि पूरा जंगल जैसा ही लगने लगा।
आपको बता दे फिलहाल इस बरगद की 2800 से अधिक जटाएं जड़ का रूप ले चुकी हैं। 19वीं शताब्दी में यहां आए दो चक्रवाती तूफानों ने इसकी मूल जड़ को उखाड़ दिया था जो बाद में फंगस लगने के कारण खराब हो गई। हालांकि 1925 में इस जड़ को काटकर अलग कर दिया गया पर तब तक कई दूसरी जटाएं जड़ का रूप ले चुकी थी। इस कारण ये पेड़ आज भी बढ़ता जा रहा है और इतना बड़ा बन चुका है।