नई दिल्ली। दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों को रेलवे ने तगड़ा झटका दिया है। आज से राजधानी,शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों का सफर महंगा हो गया। रेलवे ने इन ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर स्कीम लागू कर दी है। इसकी वजह से प्रीमियम ट्रेनों का किराया 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा। नई व्यवस्था आज से ही लागू हो गई। टिकट के इस नए सिस्टम का जबर्दस्त विरोध हो रहा है। रेलवे ने विरोध को देखते हुए कहा है कि अभी प्रयोग के तौर पर इसे लागू किया गया है। flexi fare system
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि फिलहाल रेलवे फ्लेक्सी फेयर सिस्टम सिर्फ 152 ट्रेनों में लागू कर रही है। अभी रेलवे 12,000 यात्री ट्रेनें चलाती है।
राजधानी,शताब्दी और दुरंतो में सीटों की मांग बढ़ने के साथ किराये में भी बढ़ोतरी होती रहेगी। पहली 10 फीसदी सीटों पर तो मूल किराया ही लिया जाएगा, लेकिन इसके आगे 10-10 फीसदी के अनुपात में 10 प्रतिशत किराया तब तक बढ़ता जाएगा, जब तक यह 50 फीसदी से ज्यादा न पहुंच जाए।
घाटे से उबारने की कवायद flexi fare system
माना जा रहा है कि रेलवे की गिरती आय को बढ़ाने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस व्यवस्था को हरी झंडी दिखाई है। ये प्रीमियम ट्रेनें ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों से होकर चलती हैं। इनमें कंफर्म टिकट पाने के लिए मारामारी मची रहती है। ऐसे में रेलवे को इससे अच्छी-खासी आमदनी होने की उम्मीद है। 9 सितंबर या उसके बाद के सफर के लिए पहले से राजधानी, दुरंतो या शताब्दी में टिकट बुक करा चुके यात्रियों को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।
राजधानी,शताब्दी और दुरंतो में सीटों की मांग बढ़ने के साथ किराये में भी बढ़ोतरी होती रहेगी। पहली 10 फीसदी सीटों पर तो मूल किराया ही लिया जाएगा।