लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर गुरुवार (9 फरवरी) पांच बजे शाम प्रचार खत्म हो गया। First phase
पहले चरण में मिलने वाली बढ़त किसी भी दल के लिए यूपी में सत्ता का दरवाजा खोलेगी।
ये बात सभी पार्टियां जानती हैं इसलिए प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी और बसपा जहां सत्ता पाने के लिए छटपटा रही है तो सपा को अपनी साख बचानी है।
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों में मतदान होने हैं।
कुल 2.57 करोड़ लोग 839 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 1.17 करोड़ महिलाएं हैं। पश्चिमी यूपी की 73 सीटों में 24 सीटों पर सपा, 23 पर बीएसपी, 12 पर बीजेपी, 9 पर आरएलडी और 5 पर कांग्रेस का कब्जा है।
पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बात को समझते हैं इसलिए उन्होंने आगरा, अलीगढ और गाजियाबाद में रैली की जिसमें अच्छी खासी भीड जुटी थी।
इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ताबड़तोड़ रैली की। राजनाथ की सभा में भी अच्छी भीड़ जुटी। पीएम की सभा में आई भीड से बीजेपी कुछ ज्यादा ही उत्साहित है। चूंकि मुज़फ्फरनगर और शामली में 2013 के दंगा प्रभावित इलाके हैं। इसलिए सभी दलों की ध्रुवीकरण पर खास नजर है।