जम्मू-कश्मीर। पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक रेंजर्स लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे है। आज सुबह पांच बजे से नौशहरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भीषण गोलीबारी जा रही है। बीएसएफ के अधिकारी का कहना है कि हमारे जवान पाक के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुंदरबनी और पल्लनवाला सेक्टर में भी पाक ने भीषण गोलीबारी की है। कठुआ में गोलीबारी में एक लडक़ी घायल हो गई है। firing across border
देर रात से लगातार पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के बीच आतंकियों ने तंगधार में आर्मी पोस्ट पर आतंकी हमला किया है। जिसमें सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है। तंगधार, अखनूर सेक्टर, मेंढर और अरनिया में रह-रहकर जबरदस्त फायरिंग की जा रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना एलओसी के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। उधर, पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट कर कहा कि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव कई गुणा बढ़ चुका है।
उधर, पाकिस्तान की तरफ से लगातार की जा रही फायरिंग के बारे में सेनाध्यक्ष की तरफ से रक्षामंत्री और गृहमंत्री को जानकारी दी गई। साथ ही, बीएसएफ के डीजी ने इस बारे में एनएसए को विस्तृत ब्यौरा दिया।
जम्मू-कश्मीर की ताजा स्थिति के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के अधिकारियों से बात की। गृहमंत्री ने बीएसएसफ से कहा कि वह पहले फायरिंग न करें लेकिन अगर उधर से फायरिंग लगातार की जा रही है तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब दें। गृहहमंत्री की तरफ से सभी पाक से लगे सीमावर्ती इलाके को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया गया है।
इससे पहले, पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना के दो जवान 24 घंटे के अंदर शहीद हो गए । भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। भारत की तरफ से जवाबी फायरिंग में एक पाकिस्तानी रेंजर भी मारा गया। हमारी सेना पाक रेंजर्स को जवाब देने में पीछे नहीं है। firing across border
# firing across border
www.naqeebnews.com