न्यूयॉर्क: हॉलीवुड की मशहूर फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘फास्ट एक्स’ अगले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फास्ट एक्स में फ़ास्ट एंड फ्यूरियस स्टार पॉल वॉकर की बेटी मीडो वॉकर एक कैमियो भूमिका निभा रही हैं और यहीं से इस फिल्म की शुरुआत होती है। यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड स्टार विन डीजल का कहना है कि फास्ट एक्स पॉल वॉकर का सपना था। पॉल वॉकर की 2013 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उन्हें आखिरी बार फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में देखा गया था जो उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुई थी।
द फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म अपराधी से लेकर स्ट्रीट रेसिंग स्टार तक के एक युवक के कारनामों का अनुसरण करती है, जो अपने गिरोह को अपना परिवार मानता है।
Fast X: मीडो वॉकर का 'फास्ट एक्स' सीरीज में कैमियो, पिता पॉल की विरासत से जुड़ने पर भावुक हुईं एक्ट्रेस#FastX #FastXStarcast #MeadowWalker #MeadowWalkerPost #PaulWalkerhttps://t.co/9ZARzG59ZL
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 12, 2023
वहीं दूसरी तरफ फास्ट एंड फ्यूरियस के डायरेक्टर लुइस लेटरर ने भी इस अरब डॉलर की फ्रेंचाइजी को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। लुई लेटरर फ्रैंचाइज़ में अंतिम दो सीक्वल का निर्देशन करेंगे, जिसमें फास्ट एक्स भी शामिल है, जो अगले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म में विन डीजल, जेसन मोमोआ, जेसन स्टैथम, जोर्डाना ब्रूस्टर, लुडाक्रिस, मिशेल रोड्रिग्ज, सिंग कांग और टायरेस गिब्सन हैं। यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।