चिली के जंगलों में लगी भीषण आग से कई ज़िंदगियां ख़त्म हो गई हैं। कई घर जलकर रख हो गए हैं। लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। चिली के राष्ट्रपति ने भयानक स्थिति के चलते देश में इमरजेंसी का ऐलान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य चिली में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या रविवार को 99 पहुंच गई।
राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने चेतावनी दी है कि यह संख्या बढ़ सकती है। राष्ट्रपति ने कहा कि अभी स्थिति और भयावह हो सकती है। जंगलों में लोगों की तलाश जारी है।
अमरीकी मीडिया के अनुसार, चिली के मध्य क्षेत्रों के जंगलों में कई दिनों से लगी आग के कारण लगभग 10 लाख लोग विस्थापित हो चके हैं। इस आग से 99 लोगों की मौत हो गई है।
Death Toll Rises To 99 As Authorities Struggle To Contain Forest Fires In Chile https://t.co/nhONLjNlWo #OAN
— One America News (@OANN) February 5, 2024
रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण चिली के जंगलों में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग ने 90 से ज्यादा जगहों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे 1 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन जल गई है। चिली की चिकित्सा सेवा का कहना है कि अब तक 32 शवों की पहचान की जा चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि मौसम बेहद खराब है ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए 31 हेलिकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 1400 फायर फाइटर और 1300 मिलिट्री के जवान भी राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं।
अमरीकी मीडिया का कहना है कि हेलीकॉप्टरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरके ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा करते हुए चेतावनी दी कि देश एक बड़ी त्रासदी का सामना कर रहा है और हमें और बुरी खबरों के लिए तैयार रहना चाहिए।