मिस्र के तटवर्ती शहर एलेक्ज़ेन्ड्रिया में दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 50 लोग हताहत और 130 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
मिस्री अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दो ट्रेनों में आमने सामने से टक्कर हुयी। एक ट्रेन एलेक्ज़ेन्ड्रिया के दक्षिण में स्थित राजधानी क़ाहेरा से और दूसरी सुएज़ कनाल के उत्तरी सिरे पर स्थित पोर्ट सईद से आ रही थी।
एलेक्ज़ेन्ड्रिया के पश्चिमी सेक्टर में एम्ब्यूलेंस सेवा के प्रमुख डाक्टर महमूद अबू हुम्स ने कहा कि यह दुर्घटना एलेक्ज़ेन्ड्रिया शहर के दक्षिण-पूर्वी इलाक़े ख़ुर्शीद में घटी। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में मरने व घायल होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
मिस्र में रेलवे तंत्र का सुरक्षा रेकॉर्ड ख़राब रहा है और बड़ी हद तक इसकी ज़िम्मेदारी दशकों से रेलवे उपकरणों के ख़राब रख-रखाव और कुप्रंधन को जाती है। )