धरती को बचाने के प्रयासों में से एक है अर्थ आवर डे। यह एक वैश्विक अभियान है और इस बार भी इसे शनिवार 23 मार्च 2024 की रात मनाया जाएगा।
अर्थ आवर डे के तहत दुनियाभर के करोड़ों लोग एक घंटे के लिए बिजली की खपत को बंद रखते हैं जिसके कारण इसे अर्थ आवर कहा जाता है और इस दिन को अर्थ आवर डे।
अर्थ आवर डे ऊर्जा की खपत कम करने के साथ जलवायु परिवर्तन से धरती को बचाने के लिए प्रेरित करता है। यह दुनियाभर के लोगों को हर दिन प्रकृति को होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करने में मदद करता है।
Join #WWFIndia in making #EarthHour the biggest hour for the planet. On Earth Hour Day, millions of people, landmarks, businesses, and monuments will switch off for an hour to spread the message of conservation and sustainability. March 23rd, 8:30 pm – 9:30 pm!#EarthHourIndia2024 pic.twitter.com/uDQfDLJJp4
— WWF-India (@WWFINDIA) March 18, 2024
बीते वर्ष 2023 में 188 देशों और क्षेत्रों में 190 मिलियन से अधिक लोगों ने अर्थ आवर में हिस्सा लिया था। अनुमान है कि इस बार भी इस मिशन में सभी देश बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
ऊर्जा बचाने का संकल्प लेने के मक़सद से मनाया जाने वाला अर्थ आवर डे इस शनिवार को रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा। इस वैश्विक अभियान के तहत लोग एक घंटे के लिए बिजली बंद करके ऊर्जा बचाने का संकल्प लेंगे।
गौरतलब है कि हर साल वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर संस्था की ओर से दुनिया में अर्थ आवर का आयोजन किया जाता है। दुनियाभर के करोड़ों लोग इस अभियान से जुड़कर एक घंटे के लिए बिजली की खपत को बंद कर देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से 2007 में अर्थ आवर डे प्रारम्भ किया गया था। तब से पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह सारी दुनिया में एक लोकप्रिय आंदोलन बन चुका है।