दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से जारी गर्मी वाले मौसम में आज धूल की चादर तनी नज़र आई। गर्मी और तपिश के साथ मंगलवार की सुबह का नजारा बदला हुआ दिखा।
मौसम विभाग के मुताबिक़ आज और कल दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आसमान में धूल की चादर मोटी होने के कारण अंधेरा महसूस हुआ। इस धूल की चादर ने विजिबिलिटी को घटा दिया। मौसम जानकारों का कहना है कि इस बदलाव के बावजूद गर्मी में कोई कमी नहीं होगी।
दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, हर तरफ धुंध ही धुंध, बढ़ा प्रदूषणhttps://t.co/1gYQYdcHv5
— AajTak (@aajtak) May 16, 2023
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से तनी धूल की चादर ने एक बार फिर से प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम चिलचिलाती गर्मी वाला था। साफ़ मौसम में साफ आकाश में अभी तक बादल नहीं थे मगर बीती रात से चलने वाली तेज हवा के नतीजे में आसमान में धूल की चादर देखी जा रही है।
आकाश में तनी इस धूल की चादर का एक और कारण करीबी राज्यों में पराली जलाने को भी माना जा रहा है। इस समय रबी फसल की कटाई होने के कारण पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले भी बढ़ जाते हैं। जिससे पूरे इलाक़े में प्रदुषण की समस्या सामने आ जाती है। इस वर्ष पंजाब में पराली जलाने के तक़रीबन 12,400 मामले जबकि हरियाणा में 3,000 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले साल की तुलना में ये संख्या काफी कम है। इसका एक कारण बारिश की वजह से फसल की कटाई में होने वाली देरी बताया जा रहा है।