पुलवामा, लश्कर कमांडर अबू दुजाना एक बार फिर सुरक्षा बलों की गिरफ्त से भागने में सफर रहा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हकरिपोरा गांव में सुरक्षाबलों मंगलवार को लश्कर कमांडर अबू दुजाना को घेर लिया था. दुजाना रात को अंधेरे और पत्थरबाजों की मदद से घेरे से भाग निकला. दुजाना के साथ 2 अन्य लश्कर आतंकी भी भाग निकले.
आपको बता दें कि मंगलवार को पुलवामा में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने गांव को घेर लिया था. यहां 2-3 आतंकी होने की आशंका जताई जा रही थी. जिसमें अबू दुजाना भी शामिल था. लेकिन अबू दुजाना को निकालने के लिए गांववालों ने सेना के जवानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. पिछले 2 सालों में यह पांचवां मौका है जब अबू दुजाना सुरक्षाबलों की गिरफ्त से भाग फरार हुआ.
आपको बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबू कासिम के बाद अब अबू दुजाना इस आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था. कश्मीर में लश्कर के सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने की बागडोर इस सेकेंड इन कमांड रहे दुजाना को मिल गई थी.