नई दिल्ली स्थित MCD के सदन में होने वाले हंगामे ने कल दिल्ली को मिलने वाले मेयर से वंचित कर दिया। ये हंगामा देश ही नहीं देखा गया। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की हाथापाई का चर्चा हर तरफ है और दोनों ही पार्टी इस हंगामे के लिए एक-दूसरे को दोष दे रही हैं।
हंगामे को लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी नियमों का पालन नहीं करना चाहती। इस बारे में आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के मन में चोर है।
Delhi Mayor Election : MCD में क्यों हुआ हंगामा? AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताई वजह https://t.co/PbQC70cM5C
— Jansatta (@Jansatta) January 6, 2023
इस समय आम आदमी पार्टी के पास 134 पार्षद हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के खेमे में 104 पार्षद हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी हमारी बनेगी। उनका कहना है कि हम चुनाव जीते हैं और ऐसे में आम आदमी पार्टी क्यों नहीं चाहेगी कि चुनाव हों। आप का आरोप है कि भाजपा बेईमानी करना चाहती है इसीलिए हंगामा हुआ है।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि रिपोर्टर्स, एमसीडी के जानकार, वकील और शिक्षाविद् सभी लोग यह बात जानते हैं कि मनोनीत पार्षद की कोई वोट नहीं होती। सबसे पहले चुनाव मेयर का किया जाएगा। वो मेयर अपनी देखरेख में बाकी चुनाव करवाएगा। उनका आरोप है कि भाजपा के मन में बेईमानी थी। वो मनोनीत पार्षदों को वोट डलवाना चाहते थे। इसीलिए हाउस में हंगामा हुआ।