अमरीका के एक न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘हश मनी’ मामले में सजा सुनाने के लिए दस जनवरी की तारीख तय की है, जो उनके शपथ ग्रहण से 10 दिन पहले है। इस बीच ट्रंप को जेल नहीं होने के संकेत मिले हैं।
एक न्यायाधीश ने कॉमर्शियल इन्फॉर्मेशन के जालसाज़ी मामले में ट्रंप के अभियोग को बरकरार रखा है, लेकिन नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को संभवतः जेल की सजा नहीं दी जाएगी।
ट्रंप 20 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। सुनवाई के दौरान जज जुआन मर्चन ने कहा है कि वे इस मामले में सजा सुनाएंगे, हालांकि उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि ट्रंप को जेल नहीं होगी।
ट्रंप के वकील प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें सजा न हो। हश मनी मामले में सजा होने पर ट्रंप अमरीका के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ देंगे। सजा मिलने पर वह अमरीका के पहले सजायाफ्ता राष्ट्रपति होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राज्य अमरीका के पहले राष्ट्रपति होंगे जो किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने के बावजूद राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेंगे। संभावना है कि रिपब्लिकन नेता अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।
जस्टिस मर्चन ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि वह ट्रंप को ‘कंडीशनल डिस्चार्ज’ देंगे। ऐसे में अगर ट्रंप फिर से गिरफ्तार नहीं होते हैं तो केस रद्द हो जाएगा। हालाँकि ट्रंप के वकील सजा को रद्द करने की कोशिश कर रहे थे। वकीलों की दलील थी कि राष्ट्रपति की कार्यभार ग्रहण की वजह से ट्रंप को सजा से छूट मिलनी चाहिए।
दूसरी तरफ जज मर्चन ने वकीलों की दलील को खारिज करते हुए कहा कि सजा सुनाना जरूरी है और इसे 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि केवल इस मामले को खत्म करके ही न्याय हो सकता है।
गौरतलब है कि मई महीने में ट्रंप को 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया था। आरोप 2016 में उनके चुनाव अभियान में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक गोपनीय भुगतान करने से जुड़े थे। बताया जा रहा था कि यह भुगतान ट्रंप और डेनियल्स के संबंध को दबाने के लिए किया गया था।
ट्रंप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपनी सफाई में कहते हैं कि अपनी शादी को बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था और इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं था। ट्रंप का कहना था कि ऐसा केवल परिवार की इज्जत को बचाने के लिए किया गया था।
बताते चलें कि दस जनवरी को सजा सुनाए जाने के बाद भी ट्रंप अपील कर सकते हैं और वह क्या क़दम उठाएंगे यह दस तरीकष के फैसले पर निर्भर करता है।