दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिव्यांग व्यक्तियों को पांच हज़ार रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग व्यक्तियों को यह जानकारी दी।
समाज कल्याण मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में वित्तीय सहायता बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्ति इस वित्तीय सहायता के लिए पात्र होंगे। इसके लिए सरकार बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी, संबंधित विभागों को यह स्कीम तुंरत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिव्यांगजनों को पेंशन देने वाला पहला राज्य बन गया दिल्ली अब अब 60 फीसदी से ज़्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को प्रति माह पांच हज़ार रुपये पेंशन देने की तैयारी कर चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिल्ली में 2011 की जनगणना के आधार पर करीब दस हज़ार लोग इस सहायता के लिए पात्र हो सकते हैं। इस जनगणना के अनुसार, दिल्ली में 2.34 लाख दिव्यांग व्यक्ति थे। इनमे से लगभग 9,500-10,000 दिव्यांग व्यक्ति उच्च आवश्यकता वाले थे।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार इस समय तक़रीबन एक लाख 20 हजार लोगों को पेंशन दे रही है। समाज कल्याण विभाग की इस योजना को एक महीने के भीतर लागू करने तथा पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है।