पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन ने त्रिपुरा के सीएम बिप्लव देव के उस बयान का कड़ा विरोध किया है, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ की है और कहा है कि डायना का मिस वर्ल्ड बनना उन्हें समझ नहीं आता.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब देब के बयान का खुद डायना ने जवाब दिया है. डायना ने कहा कि त्वचा के रंग की वजह से आलोचना करना गलत है.
डायना हेडन ने कहा, ‘मेरे मिस वर्ल्ड टाइटल जीतने का ये काफी कड़ा विरोध है. ये बेहद शर्मनाक है कि जब आप दुनिया का सबसे बड़ा और अहम ब्यूटी टाइटल जीतते हैं, तो आपको सराहना मिलने की बजाय, आपकी आलोचना की जाती है. ये भी काफी दुख की बात है कि त्वचा के रंग की वजह से आपको समाज में अपनी एक अलग लड़ाई लड़नी पड़ती है. मेरे अपने उसूल और विश्वास हैं. मैंने एक फेयरनेस क्रीम के एड के लिए भी मना किया था. हम भारतीय हैं और हमारी त्वचा का रंग ब्राउन है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए. हमें इसकी सराहना करना सीखना चाहिए, दुनिया भर में इसे सराहा जाता है.’
मुख्यमंत्री विप्लब के बयान पर डायना ने कहा, ‘जाहिर है कि मुख्यमंत्री के दिमाग में भी काले और गोरे की समझ को लेकर फर्क है, तभी उन्होंने मेरी तुलना ऐश्वर्या राय से की प्रियंका और मानुषी से नहीं.
बता दें कि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने हाल ही में ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता को लेकर डायना हेडन और ऐश्वर्या राय पर बयान दिया था. उन्होंने डायना हेडन को 21 साल पहले ‘मिस वर्ल्ड’ बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘जिसने भी इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, वो जीतकर लौटा. लगातार पांच सालों तक हमने मिस वर्ल्ड/मिस यूनिवर्स के ताज जीते. डायना हेडन भी जीत गईं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था?’
इतना ही नहीं, बिप्लब देब ने इसके उलट ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “ऐश्वर्या सच में भारतीय महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह मिस वर्ल्ड बनीं, ठीक है लेकिन मुझे डायना हेडन की सुंदरता समझ में नहीं आती.”