धर्मशाला : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच शनिवार से एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है. Dharamsala
मैच से पहले एचपीसीए के पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि मौजूद हालात में मैच के दौरान यह पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगा.
सुनील चौहान ने आज स्पष्ट किया कि चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये पिच तैयार करने में टीम प्रबंधन ने हस्तक्षेप नहीं किया और उन्होंने शनिवार से शुरू होने वाले निर्णायक मुकाबले के लिये उछाल वाला विकेट तैयार किया है.
चौहान ने कहा, अभी तक मुझे किसी से कोई निर्देश नहीं मिला है और मैं हमेशा इस पिच के पारंपरिक मिजाज को ध्यान में रखकर ही विकेट तैयार करता हूं.
यह उछाल वाला विकेट होगा और यह कट और पुल शाट अच्छी तरह से खेलने वाले बल्लेबाजों के लिये अनुकूल होगा. हमने एक अच्छा टेस्ट मैच विकेट तैयार करने की कोशिश की है जहां पांचवें दिन तक खेल चले, साथ ही जिसमें सभी के लिए मदद हो पहले दो दिनों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी उसके बाद जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी.
चौहान ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि इस पिच पर मैच पांच दिन तक चलेगा.धर्मशाला में हम हमेशा परिणाम देने वाला विकेट तैयार करते रहे हैं. यहां तक कि इस रणजी सत्र में भी परिणाम चौथे दिन लंच तक आया. यहां तेज गेंदबाजों को अधिक विकेट मिलते हैं.
मध्यप्रदेश के ईश्वर पांडे और बंगाल के अशोक डिंडा ने अपने रणजी मैचों में यहां काफी विकेट हासिल किये थे. चौहान ने कहा कि हर सत्र में वह पिच की उपर की मिट्टी बदल देते हैं.लुधियाना में एक खास तरह की मिट्टी मिलती है जिसका हम पिछले कुछ समय से उपयोग कर रहे हैं.