भाकियू की किसान क्रांति यात्रा पर पिछले दिनों यूपी बार्डर पर हुए लाठीचार्ज से बागपत के किसानों में भारी गुस्सा है। किसानों और युवाओं ने चौगामा क्षेत्र के धनौरा टिकरी गांव के मेन रास्ते पर ‘भाजपा वालों का गांव में आना सख्त मना है’, लिखा बोर्ड लगाकर विरोध जताया।
चौगामा क्षेत्र के धनौरा टीकरी में बुधवार को ग्रामीणों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने पहले मंगलवार को गांव में एक पंचायत की थी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भाजपा के किसी नेता या किसी कार्यकर्ता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने बुधवार को गांव के बाहर भाजपा के लोगों के गांव में आने पर पाबंदी का चेतावनी बोर्ड लगा दिया। साथ ही यह भी लिख दिया कि जान माल व वाहन की रक्षा स्वयं करें।
उन्होंने कहा कि किसान क्रांति यात्रा के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज का बदला 2019 के चुनाव में भी लेगे। चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना है। उन्होंने हमें दिल्ली जाने से रोका था। हम गांव में नहीं आने देंगे। इससे पहले मुरादाबाद, बिजनौर और मुजफ्फरनगर के गांवों में भी इस तरह के बोर्ड लगाए जा चुके हैं।