दिवाली कीजगमगाहट से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की धुंध बढ़ने लगी है। दिल्ली सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी के संकेत दे रहा है।
बिगड़ते वायु प्रदुषण को रोकने के लिए दिल्ली ने GRAP-II लागू किया है। इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली में रविवार को राजधानी में इस वर्ष 17 मई के बाद पहली बार वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ दर्ज किया गया। जबकि आज यानी सोमवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई। जानकार इसका कारण तापमान में कमी और पराली जलाने से होने वाला उत्सर्जन बता रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 306 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है।
(वीडियो कर्तव्य पथ से है) pic.twitter.com/qvCjmXNd4D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी। राजधानी का औसत एक्यूआई सोमवार को 309 दर्ज किया गया, जो रविवार को 313 था। एक दिन पहले शनिवार को यह 248 था। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 320 तक पहुंच सकता है।
दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता 336 पहुँचने के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुँच गई थी। ये बहुत खराब वायु गुणवत्ता दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, फरीदाबाद में एक्यूआई 322, गाजियाबाद में 246, ग्रेटर नोएडा में 354, गुरुग्राम में 255 और नोएडा में 304 एक्यूआई दर्ज किया गया।