शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक नए प्रोजेक्ट के साथ नजर आने वाले हैं। इन दोनों की हिट फिल्मों का सिलसिला दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ चल रहा है। ‘ओम शांति ओम’ के बाद चेन्नई एक्सप्रेस और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में भी ये जोड़ी सुपरहिट रही।
अब एक बार फिर दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान एक और प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आए हैं। हालांकि, इस बार मामला न तो किसी फिल्म के सीक्वेल का है और नहीं किसी अन्य फिल्म का।
इस बार दर्शक इस हिट और पसंदीदा जोड़ी को एक कार कंपनी के विज्ञापन में देखेंगे। एक बड़े कार ब्रांड ने दीपिका को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और शाहरुख़ पहले से ही उस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में दीपिका और शाहरुख कंपनी के एक विज्ञापन में साथ दिख रहे हैं।
such a hotty hotty advertisement shah rukh khan and deepika padukone 🫠pic.twitter.com/IkyZXwKpzD
— M. (@moodydamsel_) December 29, 2023
फिलहाल विज्ञापन की क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें दोनों सुपरस्टार्स कंपनी की कार के फीचर्स की खूबियां बताते नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात इस विज्ञापन का टीजर जारी किया गया है। हालाँकि अभी पूरा विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। एड के टीजर में दोनों स्टार्स ‘सुपर-स्पाई’ अवतार में दिखाई दिए।