मालेगांव (महाराष्ट्र). मालेगांव में गोरक्षकों ने बीफ बेचने के आरोप में व्यापारियों को पीटा. यहां दो मीट व्यापारियों बीफ बेचने का आरोप लगाकर कथित गोरक्षकों ने पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग व्यापारियों को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में 9 लोगों को अरेस्ट किया गया था, जिन्हें बाद में बेल पर रिहा कर दिया गया।
पिटाई की घटना 26 मई को हुई थी। मालेगांव के शिरपुर गांव में शेख बिस्मिल्लाह नाम का व्यापारी अपने साथी के साथ मीट आया था।
बिस्मिल्लाह सड़क किनारे मीट बेच रहा था। 8-10 युवक वहां आए और बिस्मिल्लाह को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई करने वालों ने कहा कि व्यापारी बीफ बेच रहे थे।
वासिम जिले के एसपी मोक्षानंद पाटिल ने बताया, “9 लोगों को अरेस्ट किया गया था। जिनमें से 7 पिटाई करने वाले हैं। पुलिस ने मीट बेचने वाले दो व्यापारियों को भी आईपीसी के सेक्शन 295A के तहत अरेस्ट किया। सभी को 27 मई को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जब्त किया गया मीट पुणे लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है।”
बता दें कि महाराष्ट्र में गोवंश हत्या बंदी कानून लागू है। जिसके तहत बीफ बेचना और गाय काटना अपराध है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाने वाला कानून होना चाहिए। उन्होंने गोरक्षक समूहों को नसीहत दी कि गाय की रक्षा करते हुए कानून का पालन करना चाहिए। भागवत ने ये बात दिल्ली में महावीर जयंती पर हुए प्रोग्राम के दौरान कही थी।