मैड्रिड। बार्सिलोना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनल मेसी को 21 महीने की जेल की सजा सुनाई गयी है। टैक्स धोखाधड़ी से जुड़े मामसे में स्पेन की एक कोर्ट ने उन्हें ये सजा सुनाई। कोर्ट द्वारा जारी किए गए बयान से पता चला कि मेसी को टैक्स धोखाधड़ी से जुड़े तीन मामलों में यह सजा सुनाई गई।
कोर्ट ने साथ ही अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के पिता जॉर्ज को भी 21 महीने की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने मेसी को जुर्माने के रूप में 2 मिलियन यूरो और उनके पिता को 1.5 मिलियन यूरो देने को कहा है। हालांकि इस सजा को स्पैनिश सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। स्पैनिश कानून के अनुसार दो साल से कम की सजा प्रॉबेशन के अंदर गुजारी जा सकती है। इसका अर्थ यह है कि मेसी और उनके पिता के जेल जाने की संभावना कम ही है।