ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिली है। जैकलीन अब विदेश जा सकेंगी।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी मामले में आरोपी हैं। केस के चलते उन्हें काफी समय से ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जैकलीन ने दुबई जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
कोर्ट ने जैकलीन को विदेश जाने की अनुमति दे दी है। आदेश के अनुसार जैकलीन 25 से 27 मई अबूधाबी और 28 मई से 12 जून तक इटली की यात्रा कर सकती हैं।
Money Laundering Case : मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, बिना अनुमति के जा सकेंगी विदेश.#Inkhabar #MoneyLaunderingCase #JacquelineFernandez #Bollywood pic.twitter.com/iesgDuTMhj
— InKhabar (@Inkhabar) August 16, 2023
बताते चलें कि इससे पहले भी जैकलीन अपने प्रोफेशनल काम के सिलसिले में अदालत से दुबई जाने की इजाज़त मांग चुकी हैं। उस समय कोर्ट ने उन्हें विदेश जाने से मना कर दिया था।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत द्वारा एक आरोपी के रूप में जैकलीन को हर बार विदेश यात्रा की अनुमति देना मुमकिन नहीं था। इससे पहले वर्ष 2022 में जैकलीन को उनके खिलाफ जारी एक लुक-आउट के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में भी लिया गया था।