जर्मनी में महामारी ने फिर से पैर पसार लिए हैं। यहाँ एक दिन में 50 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। चांसलर एंगला मर्कल ने इसे आकस्मिक करार दिया है।
#जर्मनी में #कोविड महामारी शुरू होने के बाद पहली बार एक दिन में 50 हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। चांसलर एंगला मर्कल ने इसे आकस्मिक करार दिया है। सोमवार से #बर्लिन में टीका न लगे हुए लोगों को रेस्टोरेंट, खुले स्थानों, बार, खेल केन्द्रों और सैलून में जाने की अनुमति नहीं होगी।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) November 12, 2021
महामारी संक्रमण को देखते हुए सोमवार से राजधानी बर्लिन में वैक्सीन न लगे हुए लोगों को रेस्टोरेंट, खुले स्थानों, बार, खेल केन्द्रों और सैलून में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संक्रमण की रफ्तार को धीमी करने के लिए यह फैसला लिया गया है।