बाराबंकी : काशी में दो दिन पहले जारी हुए पोस्टर के बाद शुक्रवार को बाराबंकी जिले में एक विवादित पोस्टर जारी किया गया है। बीजेपी वर्कर की ओर से जारी इस पोस्टर में अखिलेश यादव और बीजेपी विरोधियों को रावण और नरेंद्र मोदी को राम के रूप में इस रावण का संहार करते दिखाया गया है। Controversi
मोदी चला रहे ‘न गुंडाराज और न भ्रष्टाचार’ का तीर और सामने हैं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में अखिलेश यादव को रावण की भूमिका में दिखाया गया है।
रावण के दस सिर में राहुल गांधी, मायावती, असद्दुद्दीन ओवैसी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, शिवपाल यादव, आजम खान, राम गोपाल यादव, अरविंद सिंह गोप, लालू यादव को दिखाया गया है।
पोस्टर में मोदी ‘न गुंडाराज और न भ्रष्टाचार’ का तीर चला कर रावण का संहार करते दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वैभव मिश्र ने बताया, बीजेपी विरोधी यह शक्तियां रावण की भूमिका में उनके दसों सिर की तरह मिली हुई हैं और यह मिलकर उत्तर प्रदेश को लूट रही है।
18 जनवरी को काशी में भी एक विवादित पोस्टर जारी किया गया। अखिलेश सपोर्टर संदीप मिश्रा की ओर से जारी किए गए पोस्टर में ‘विकास से विजय की ओर’ रथ पर सवार अखिलेश यादव को अर्जुन और राहुल गांधी को भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखाया गया।
इस मामले में जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन मानते हुए पोस्टर जारी करने वाले सपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।