भोपाल19 दिसंबर : पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि तथा किसानों से जुड़े कानूनों सहित अन्य मुद्दों के विरोध में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर धरना दिया।
राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा और जीतू पटवारी तथा विधायक आरिफ मसूद की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों और रसोईगैस में वृद्धि को वापस लेने, केंद्रीय कृषि कानून रद्द करने और राज्य में बिजली की बढ़ी हुयी दरें वापस लेने की मांग की।
इंदौर से मिले समाचार के मुताबिक़ वहां पर कांग्रेस नेताओं ने मोटरसाइकलों को बैलगाड़ियों में रखकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि का विरोध किया। कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अंतर सिंह दरबार, विधायक संजय शुक्ला और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।
ग्वालियर, जबलपुर, सागर और अन्य शहरों में भी इसी तरह प्रदर्शन होने की खबरें यहां मिली हैं।