लखनऊ : यूपी चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होने में महज कुछ ही घंटे शेष हैं और उससे पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने फ्रेंडली फाइट से बचने के लिए पांच-पांच सीटों से अपने उम्मीदवार वापस लिए हैं. गौरतलब है कि दोनों पार्टियां इन चुनावों में गठबंधन कर मैदान में उतरी हैं. Congress
कांग्रेस ने जहां लखनऊ मध्य, बिंदकी, सोराव, प्रयागपुर और छांव सीट से अपने उम्मीदवार वापस लिए हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने भी महाराजपुर, कानपुर छावनी, कोराई, बारा और महरौनी से अपने उम्मीवार वापस लिए हैं.
कांग्रेस ने लखनऊ मध्य से मारूफ खां, बिंदकी से अभिमन्यु सिंह, सोरांव से जवाहर लाल दिवाकर, प्रयागपुर से भगतराम मिश्र, छानवे से भगौती चौधरी को चुनाव मैदान से हटा लिया है.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने महाराजपुर से अरुणा तोमर, कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी, कोरांव से रामदेव कोल, बारा से अजय कुमार अमृतलाल और महरौनी से रमेश कुमार को मैदान से हटाया है. दोनों पार्टियों की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की गई.
दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की माने तो यह फैसला आपस में विचार विमर्श करके लिया गया है. यह भी तय किया की जहां-जहां पर भी लोगों को प्रत्याशियों के तौर से हटाया गया है वहां वे केवल अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी कार्य करेंगे.