कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सत्ता बचाने के लिए वह जवानों की शहादत और राजधर्म भूल गए।
पार्टी ने यह भी दावा किया कि जब पुलवामा हमले के बाद देश सदमे में था तो प्रधानमंत्री कार्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलवामा आतंकी हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनीतिक जवाब दे रही है और न ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।’ उन्होंने दावा किया, ‘पुलवामा हमले से देश सदमे में था, पर मोदीजी कार्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए अपनी फ़िल्में बनवा रहे थे, चाय नाश्ता कर रहे थे।’
सुरजेवाला ने यह भी कहा, ‘हम देश को याद दिलाना चाहेंगे कि जब मुंबई 26/11 का आतंकी हमला चल रहा था, तब नरेन्द्र मोदी मुंबई में आतंकी हमले के स्थान के समीप ही तत्कालीन सरकार की आलोचना करने वाली एक प्रेस वार्ता कर रहे थे।’
उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्भाग्यवश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए सत्ता की लालसा देश की सेना और शहीदों के सम्मान से बड़ी है। मोदी जी राजधर्म भूलकर केवल राज बचाने की जुगत में लगे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार सत्ता की भूख में इन्सानियत और शहादत को पीछे छोड़ आई है।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारत की एकता और अखंडता पर हमला बोलने वाले पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को करारा जवाब देने हेतु हमारी सेना और सरकार का भरपूर समर्थन किया है। हम अपने जवानों के साथ खड़े हैं। पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश शोक में है और प्रधानमंत्री सियोल में सैर सपाटा करने गए हैं। सुरजेवाला ने सवाल किया कि
मोदी सरकार के 56 माह में 488 जवान शहीद क्यों हुए?