भोपाल, 05 मार्च : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसके नेताओं की अंदरुनी लड़ाई के चलते आगामी चुनाव तक कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने लायक नहीं बचेगी, कोई तीसरा मोर्चा ही इसकी जगह दिखेगा।
श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए प्रदेश कांग्रेस पर यह कटाक्ष किया। उन्होंने कहा ‘मध्यप्रदेश में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई चल रही है, इसके नेता श्री कमलनाथ जी को दरकिनार करने के लिए तरह-तरह के मुद्दे उछाल रही है।
अगले चुनाव तक यहां कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने लायक नहीं बचेगी, कोई तीसरा मोर्चा ही इसकी जगह दिखेगा। कांग्रेस में मर्यादा, अनुशासन का उल्लंघन खुद पार्टी के वरिष्ठ नेता करते रहे हैं। अगर कोई सीमा पार करता है तो कार्रवाई तो होगी ही।’