बीजिंग। चीन में एक पावर प्लांट का प्लेटफॉर्म गिरने से 67 लोगों की मौत हो गई। मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की खबर है। घटना जियांग्शी प्रॉविंस के फेन्गचेंग शहर की है। पावर प्लांट के कूलिंग टावर में प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा था। इस काम में कई इम्प्लॉइज लगे थे। chinese power plant
– हादसा स्थानीय समय के मुताबिक गुरुवार सुबह 7 बजे हुआ।
– फेन्गचेन्ग वर्क सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर युआन ने भी इसकी पुष्टि की है।
– घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और मलबे में फंसे लोगों को निकलाने में जुटी है।
– जियांग्शी प्रॉविंस की फायर सर्विसेज के वीबो पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मौके पर 32 फायर ट्रक और 200 जवान तैनात हैं।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त मौके पर करीब 69 वर्कर काम कर रहे थे।
– जख्मी हुए पांच वर्कर को हॉस्पिटल भेज दिया गया है। हालांकि, हादसे की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
– टेलिविजन फुटेज और घटना की सामने आई तस्वीरों में घटनास्थल पर लोहे के पाइप और लकड़ी के तख्ते बिखरे नजर आ रहे हैं।
– जियान्गशी डेली के मुताबिक, पावर प्लांट में बने रहे इस 168 फीट ऊंचे कूलिंग का निर्माण 2018 में पूरा होगा।
– दो 1000 मेगावॉट के पावर प्लांट यूनिट के लिए इसका निर्माण हो रहा है, जिसकी लागत 7620 करोड़ रुपए है।
सेफ्टी इंतजाम नाकाफी
– चीन के इंडस्ट्रियल इलाकों में सुरक्षा इंतजामों की कमी के चलते आएदिन हादसों की खबरें आती रहती हैं।
– पिछले साल तियानजिन में हुए केमिकल ब्लास्ट के बाद सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े हुए थे।
– चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने भी आथॉरिटीज को इस घटना से सबक लेने की बात कही थी।
– तियानजिन की पोर्ट सिटी में हुए इस ब्लास्ट में 170 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।