मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के डायल 112 कंट्रोल रूम व्हाट्सएप परएक धमकी भरा मैसेज आया है। कंट्रोल रूम पर मौजूद कर्मचारियों इस मैसेज के आने के बाद अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने पड़ताल शुरू की और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
मैसेज में लिखा था कि पांच दिन बाद मुख्यमंत्री के साथ बड़ा हादसा होगा।
‘You have only 4 days left’: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath receives death threat
Read:
https://t.co/I2VYOlRErZ— News Tap One (@newstapworld) May 4, 2021
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक डायल 112 में अंजुल कुमार आपरेशन कमांडर मुख्यालय के पद पर तैनात है। अंजुल के अनुसार 29 अप्रैल की शाम 7.58 मिनट पर मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नम्बर पर एक मैसेज आया था। मैसेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग के साथ ही नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी।
मैसेज में लिखा था कि पांच दिन बाद मुख्यमंत्री के साथ बड़ा हादसा होगा। यह मैसेज ड्यूटी पर तैनात काल टेकर अंकित दूबे ने पढ़ा। उसने मैसेज आने की सूचना आपरेशन कमांडर अंजुल कुमार को दी। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मोबाइल धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मैसेज को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल की मदद से जांच कर रही है। अभी तक संदिग्ध नंबर की लोकेशन का सही पता नहीं चल सका है। पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी है।