आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस अवसर पर देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से सम्बंधित आशंकाओं को खारिज करने के साथ वोट सुरक्षित बताया है।
निश्चिन्त होकर लोगों से बड़ी संख्या में मताधिकार के इस्तेमाल की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप जिसे वोट देंगे वह वैसा ही दर्ज होगा।
राजीव कुमार ने ईवीएम को 100 प्रतिशत सुरक्षित बताया और यह भी बताया कि इसमें कई तकनीकी, प्रशासनिक और प्रक्रिया-उन्मुख सुरक्षा उपाय मौजूद हैं।
ईवीएम पर संदेह से जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने कहा- ‘‘यह अब कोई मुद्दा नहीं है। यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है। इसे न्यायालय में भी उठाया गया। हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं, मशीनों को कुछ नहीं हो सकता। प्रत्येक चरण में राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार शामिल हैं।’’
राजीव कुमार ने लोगों से मतदान के लिए भारी संख्या में निकलने की अपील की कहा कि कृपया लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल हों।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 102 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने #EVM से जुड़ी आशंकाओं को खारिज करते हुए लोगों से अपील की है कि आपका वोट सुरक्षित है, इसलिए बेफिक्र होकर बड़ी संख्या में मताधिकार का इस्तेमाल करें। https://t.co/uAKPBiiYg1
— Navjivan (@navjivanindia) April 19, 2024
गौरतलब है कि आज शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। राजीव कुमार ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि लोग मतदान के लिए निकलेंगे।
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने बेहतर मतदान सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी का काफी हद तक उपयोग किया है। आयोग की तरफ से उन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जहां पारंपरिक रूप से कम मतदान होता रहा है। इन क्षेत्रों में युवा और महिला मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए आयोग ने स्थानीय स्थिति के आधार पर एक ‘टर्न आउट’ योजना बनाई थी। इसके तहत लोगों तक पहुंचने के लिए कई मशहूर हस्तियों को शामिल किया गया। जिसमे कई संगठनों ने भी सहयोग दिया।
चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू के साथ दिल्ली में चुनाव आयोग मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से चुनाव की निगरानी कर रहे हैं।