प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन लाइफ के तहत भारत की भूमि पर एक बार फिर से चीते की वापसी होगी। चीते की ये वापसी 17 सितंबर को होगी। ये चीता मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया जायेगा।
मिशन लाइफ के के माध्यम से समावेशी दुनिया का निर्माण का मकसद पूरा किया जा सकेगा। ये एक ऐसा वातावरण होगा जहां मनुष्य, जीव-जंतुओं के साथ प्रकृतिक के बीच सद्भाव से रहते हैं।
मध्य प्रदेश: कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण में आएंगे अफ्रीकन चीता, जानिए भारत में विलुप्त हो चुके शिकारी जानवर का क्या है इतिहास!
स्टोरी- @ankit_Mooknayak
पूरी खबर @The_Mooknayak पर- https://t.co/oIGqapNRsu
— The Mooknayak (@The_Mooknayak) September 11, 2022
चीते की वापसी को पर्यावरण के निर्माण की दिशा में एक महत्वाकांक्षी की तरह देखा जा रहा है। जिससे धरती को टिकाऊ बनाने में सहयोग मिलेगा। साथ ही ऐतिहासिक विकासवादी संतुलन को बहाल करने में सहयोग मिलेगा।
विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके चीते की वापसी लुप्तप्राय प्रजातियों और खुले वन पारिस्थितिकी तंत्र सहित उसके शिकार-आधार की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी। साथ ही प्रोजेक्ट चीता से पर्यावासों की जैव विविधता का संरक्षण होगा, उनके पारिस्थितिकी तंत्र को सुचारू करने तथा कार्बन को जब्त करने की अधिकतम क्षमता का उपयोग हो सकेगा। इसके अलावा स्थानीय निवासियों के आजीविका के विकल्पों को बढ़ावा मिलेगा।