वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में बीजेपी के टिकट वितरण को लेकर भड़की बगावत की आग को बुझाने के लिए दो केंद्रीय मंत्री मंगलवार को डेरा डाल चुके हैं। central
टिकट वितरण के चलते रूठे चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पीएम के निर्देश पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और महेंद्र नाथ पाण्डेय सबसे पहले आरएसएस के बड़े प्रचारकों से मिले।
रूठों को मनाने का दौर मंगलवार की देर रात तक जारी रहा।
रूठों को मनाने आए केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठकों के बाद टिकट बंटवारे पर फिर से विचार होने के संकेत मिले हैं।
पीएम के संसदीय क्षेत्र में टिकट बंटवारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बढ़ते असंतोष को देखते हुए दिल्ली से आरएसएस के बौद्धिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दो दिन बनारस में डेरा डालने के बाद बैठक पर बैठक करने के साथ सोमवार को ही वापस लौटे।
वाराणसी कैंट और शहर उत्तरी में टिकट को लेकर सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष होने के साथ शहरदक्षिणी के सात बार विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी को समुचित सम्मान देने की बात आरएसएस कार्यकर्ताओं ने इन पदाधिकारियों के सामने बैठक में लाया था।
आरएसएस के पदाधिकारियों की ओर से बनारस के विधानसभावार रिपोर्ट लेकर दिल्ली जाने के बाद रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पूर्वांचल के दो केंद्रीय मंत्रियों को पीएम के निर्देश पर लगाया गया है।
पीएम के निर्वाचनक्षेत्र में बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को जिस तरह कार्यकर्ताओं के गुस्से के साथ आक्रोश को झेलना पड़ा, उससे पार्टी की छवि पर बड़ा धक्का लगा है।
रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए इसलिए पीएम के निर्देश पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्रियों को भेजा है। कार्यकर्ताओं का गुस्सा कितना शांत हुआ इसका पता नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही चलेगा,क्योंकि कई बागी कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने पर नामांकन की सार्वजनिक घोषणा कर चुके हैं।
www.naqeebnews.com
# central