श्रीनगर। पाकिस्तान ने फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में फायरिंग की। इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दूसरा जख्मी है। एलओसी पर गोलाबारी के चलते दो दिन में तीसरे भारतीय जवान की जान गई है। केजी सेक्टर में बीएसएफ भी माकूल जवाब दे रही है। बता दें कि 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी आर्मी करीब 100 बार सीजफायर तोड़ चुकी है। ceasefire violation
– मंगलवार को एक आर्मी अफसर ने कहा, ”पाकिस्तान की ओर से सुबह 8.45 बजे से नौशेरा सेक्टर में फायरिंग हो रही है।”
– दो दिन पहले कृष्णा घाटी और राजौरी सेक्टर में एलओसी पर बीएसएफ की कई पोस्ट पर गोलाबारी हुई। दो जवान शहीद हुए थे।
– दरअसल, इस फायरिंग की आड़ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश हो रही थी, जिसे भारतीय जवानों ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया।
– इसी रात मेंढर के बालाकोट में भी फायरिंग के दौरान 2 आर्मी जवान घायल हुए थे। जबकि एक महिला की मौत हो गई थी।
– कुछ दिन पहले BSF ने बयान जारी कर कहा था कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी के 15 जवान मारे जा चुके हैं।
– 1 नवंबर को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पांच सेक्टरों में आम आबादी को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई।
– कुछ दिन पहले सरकार ने एलओसी और सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के 400 स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था।